Royal Enfield Hunter 350 ने उडाये सभी के होश, कातिल लुक और न्यू फीचर्स देखकर रह जाओगे दंग, Best Bike

Royal Enfield Hunter 350: Royal Enfield भारत की एक ऐसी कंपनी जो न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में अपना नाम कर चुकी है. यह कंपनी भारत में कई प्रकार की बाइक लॉन्च कर चुकी है जिनको लोगों ने काफी पसंद किया है रॉयल एनफील्ड बाइक काफी लोगों की ड्रीम बाइक में से एक है जिसे लोग खरीदना चाहते हैं.

Royal Enfield अपनी सभी Bikes को बहुत ही बढ़िया और बेहतरीन तरीके से लॉन्च करती है और साथ ही इसमें मिलने वाले फीचर्स बहुत ही कमाल के होते हैं तो चलिए जानते हैं इस बाइक के बारे में कुछ खास बातें.

Royal Enfield Hunter 350 Specification

  • Engine – 349 CC
  • Mileage – 36.2 Kmpl
  • Max Power – 20.4 PS @ 6100 rpm
  • Fuel Capacity – 13 Liters
  • Top Speed – 114 kmph
  • No. Of Gears – 5 Speed
  • Tyre Type – Tubeless
  • Kerb Weight – 181 Kg
  • Max Torque – 27 Nm @ 4000 rpm

RoyAl Enfield Hunter 350 Features

Royal Enfield ने अपने दमदार फीचर्स से मार्केट में भौकाल बनाया हुआ है बाइक को सबसे अलग बनाती है इसकी फीचर्स इस भाई के मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें डिस्क ब्रेक, 41 मिनी टेलीस्कोपिक फोक्स, सेमी- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलसीडी डिस्पले, डिजिटल ओडोमीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, दो ट्रिप मीटर, लो फ्यूल ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, इको इंडिकेटर, 13 लीटर का फ्यूल टैंक आदि जैसे के फ्यूचर से बेहतरीन फीचर्स इस बाइक में उपलब्ध है

Royal Enfield Hunter 350 Engine

Hunter 350 का इंजन लोगों को इतना पसंद आता है कि वह इसको बिना खरीदे नहीं रहे पाते | यह बाइक इंजन के मामले में कई बाइको से बहुत बढ़िया है इस बाइक में 349.34 cc का एयर- कूल्ड इंजन दिया गया है यह इंजन 20.4 ps की पावर और 27 nm का टार्क जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है इंजन के साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स आता है | कंपनी के दावे के मुकाबले इसकी टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटा है | यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 36.2 किलोमीटर तक का माइलेज देती हैं |

Royal Enfield Hunter 350 Price

Royal Enfield Hunter 350
Royal Enfield Hunter 350 Price

Hunter 350 भारत में सभी लोगों की dream बाइको में से एक है इस बाइक की भारत में कीमत 1.50 लाख रुपए से शुरू होती है ,और 1.69 लाख रुपए तक जाती है | इस बाइक को खरीदते समय इसमें कई तरह के टैक्स भी शामिल है | आप इसकी बुकिंग रॉयल एनफील्ड के एक्स शोरूम में करवा सकते हैं | बाइक खरीदते समय इसमें कई तरह के ऑफर भी चलते रहते हैं तो ऑफर को जरूर ध्यान दें ताकि आपको ज्यादा डिस्काउंट मिल सके |

Royal Enfield Hunter 350 Price In India

  • Ex-showroom Price, Delhi: ₹1,49,900
  • On-road Price, Delhi: ₹1,66,164

Royal Enfield Hunter 350 EMI Plan

  • Downpayment- ₹25,000
  • Loan- ₹1,41,164
  • Interest Rate – 9.7% per annum
  • EMI – ₹4,535 per month
  • Loan Tenure – 3 years

रॉयल एनफील्ड हंटर को अगर आप खरीदना चाहते हैं और आपके पास इतने नगद पैसे नहीं हो तो आप ऐसे भी खरीद सकते हैं अगर आप डाउन पेमेंट ₹10000 का करके 36 महीना के लिए 9.7 ब्याज दर पर 5,248 हजार रुपए प्रति महीने की किस्त बनवाकर यह बाइक अपने नाम कर सकते हैं।.

Also Read: लोन लेने से पहले एक बार Cibil Score जरूर चेक करले|

मैं आशा करता हूं आपको आर्टिकल Hunter 350 पसंद आया होगा | आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर करें अपने दोस्तों को ताकि उन तक यह जानकारी पहुंच सके | ऐसे ही जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट Finetech जरूर फॉलो करें धन्यवाद!

1 thought on “Royal Enfield Hunter 350 ने उडाये सभी के होश, कातिल लुक और न्यू फीचर्स देखकर रह जाओगे दंग, Best Bike”

Leave a Comment

iPhone 14 Pro vs Samsung Galaxy S22 Ultra Compared Top 5 Samsung Phone under 30000 Best Phone Under 10000rs, Motorola G34 Reviews मात्र 25,000 हजार रुपए में Royal Enfield Hunter 350 आप आपने घर ले जाएं.