OnePlus Nord CE 4 Lite 5G भारत में हुआ लॉन्च बस इतनी ही कीमत में मिल रहा है यह धांसू 5G स्मार्टफोन, Best Smartphone

OnePlus Nord CE 4 Lite: वनप्लस कंपनी ने हाल ही में अपना एक नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है हम आपको बता दें OnePlus Nord CE 4 Lite 5G में हाई परफार्मेंस के साथ-साथ बेहतरीन कैमरा और धाकड़ बैटरी देखने को मिलेगी जिसकी कीमत के बारे में हम आपको इस आर्टिकल के अंत में बता देंगे.

Also Read: Royal Enfield Hunter 350 ने उडाये सभी के होश, कातिल लुक और न्यू फीचर्स देखकर रह जाओगे दंग, Best Bike

OnePlus Nord CE 4 Lite Overview

इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ इस फोन में बहुत सारी खूबियां है. जो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे. इस वनप्लस नॉर्ड के 4 लाइट के स्पेसिफिकेशन और प्राइस जरूर देखें क्योंकि इसमें 64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ-साथ स्नैपड्रेगन पावरफुल परफॉर्मेंस देखने को मिल जाएगा 5G स्पीड के साथ.

Nord CE 4 Lite Display

इस स्मार्टफोन के अंदर आपको 1080 बाय 24 12 पिक्सल का डिस्प्ले और 1000 एचजेड रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाता है. OnePlus Nord CE 4 Lite 5G इसके साथ-साथ ही मैक्सिमम ब्राइटनेस देखने को मिलती है जो हर कंडीशन के लिए बेस्ट स्किन मानी जाती है.

Nord CE 4 Lite Ram & Storage

हम आपको बताते हैं इस फोन के अंदर 8GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी जो इस फोन को बेहद बेहतर चलाने के लिए स्टोरेज को सेव करने के लिए पावरफुल रैम स्टोरेज का होना बहुत जरूरी है.

Nord CE 4 Lite Camera

वनप्लस नॉर्ड के 4 लाइट में आपको 64 मेगापिक्सल प्लस 8 मेगापिक्सल प्लस 5 मेगापिक्सल रियल कैमरा देखने को मिलता है. इसके फ्रंट सेल्फी कैमरे में 24 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है. जिससे कि आपको एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा.

Nord CE 4 Lite Battery

वनप्लस नॉर्ड के 4 लाइट में 5500mAh की धाकड़ बैटरी है. और यूएसबी टाइप सी क 80 वाट चार्जर के साथ 5 वॉट रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.

Also Read: KTM Duke 200 के फीचर्स देखकर भौखला जायेंगे, बस 6503 रुपए की कीमत में, Best Bike

Nord CE 4 Lite 5G Image and Colour

OnePlus Nord CE 4 Lite
OnePlus Nord CE 4 Lite
OnePlus Nord CE 4 Lite

OnePlus Nord CE 4 Lite Specification & Features

फीचर वितरण
आंपरेटिंग सिस्टम Android v12
डिस्प्ले6.62 FHD + AMOLED डिस्पले, 1080×2412 पिक्सल, 1000Hz रिफ्रेश रेट
Ram और Storage 8 GB Ram, 128 GB Storage
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 720G
कैमरा 64mp + 8mp + 5mp रियर कैमरा, 24mp फ्रंट कैमरा
बैटरी5500mAh battery, 80 W SuperVooc Charging
रंगब्लैक, ब्लु, व्हाइट, ग्रीन
कीमत19,999

OnePlus Nord CE 4 Lite Price In India

Nord CE 4 Lite 5G भारत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए ₹19,999 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला शीर्ष स्तरीय संस्करण ₹22,999 में उपलब्ध है। खरीदारों के पास तीन रंग विकल्प हैं: मेगा ब्लू, सुपर सिल्वर और अल्ट्रा ऑरेंज। मेगा ब्लू और सुपर सिल्वर वेरिएंट 27 जून से अमेज़न और वनप्लस इंडिया वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे, अल्ट्रा ऑरेंज मॉडल की बिक्री की तारीख की घोषणा भविष्य में की जाएगी।

Also Read: लग्जरी लुक के साथ मार्केट में तबाही मचाने आया Maruti Celerio का नया Modal, खरीदने के लिए लग रही है लाइन, Best Cars

मैं आशा करता हूं आपको आर्टिकल OnePlus Nord CE 4 Lite 5G पसंद आया होगा | आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर करें अपने दोस्तों को ताकि उन तक यह जानकारी पहुंच सके | ऐसे ही जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट Finetech जरूर फॉलो करें धन्यवाद!

Leave a Comment

iPhone 14 Pro vs Samsung Galaxy S22 Ultra Compared Top 5 Samsung Phone under 30000 Best Phone Under 10000rs, Motorola G34 Reviews मात्र 25,000 हजार रुपए में Royal Enfield Hunter 350 आप आपने घर ले जाएं.