KTM Duke 200 के फीचर्स देखकर भौखला जायेंगे, बस 6503 रुपए की कीमत में, Best Bike

KTM Duke 200: लड़कों की आन बान शान बाजार की एक बहुत ही शानदार मोटरसाइकिल जो अपने लुक से भारत के युवाओं को बहुत पसंद आती हैं. यह बाइक अपने में ही एक धांसू और शानदार मोटरसाइकिल हैं. यह मोटरसाइकिल 200cc के सेगमेंट के साथ में आती हैं. और इसमें बहुत से नई टेक्नोलॉजी के फीचर्स भी दिए जाते हैं. जिसका फायदा आप इसको खरीद के उठा सकते हैं।. अगर कोई भी व्यक्ति एवरेज बाइक ढूंढ रहा है. तो यह बहुत अच्छा ऑप्शन है. आगे इसकी किस्तों के बारे में और जानकारी दी गई है.

Overview

Engine200 cc
Power25 ps
Torque19.2 Nm
Mileage33 km/l
Weight159 kg
BreaksDouble Disc

KTM Duke 200 Features

KTM Duke 200
Duke 200 Price

केटीएम कंपनी ने केटीएम ड्यूक 200 की सुविधा की बात आने पर इसमें बहुत से फीचर्स दिए हैं, जैसे कि डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, समय देखने के लिए क्लॉक, मोबाइल कनेक्टिविटी, इसके लाइट के फीचर्स में एलईडी हेडलाइट, एलइडी तैल लाइट, एलईडी इंडिकेटर, सॉफ्ट टच की सीट, एक एलसीडी डिस्पले जैसी सुविधा इस बाइक में दी गई है. इस बाइक का कुल वजन लगभग 160 किलो का है.

Also Read: Best Phone Under 10000rs, Motorola G34 Reviews

KTM Duke 200 Engine

ड्यूक 200 अगर इस शक्तिशाली बाइक के इंजन की बात करें, तो कंपनी ने इसमें 200 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है. जो कि इसको चलाते समय ठंड भी रखता है. और हमको एक लंबी और बेहतरीन राइट प्रोवाइड करता है. इसी के साथ यह गाड़ी दिनचर्या के हिसाब से बहुत बेहतरीन मोटरसाइकिल है. इस इंजन की मैक्सिमम पावर 25 के साथ 1000 आरपीएम की मैक्स पावर को यह इंजन जनरेट कर देता है.

Also Read: Royal Enfield Hunter 350 ने उडाये सभी के होश, कातिल लुक और न्यू फीचर्स देखकर रह जाओगे दंग, Best Bike

KTM Duke 200 Mileage

केटीएम ड्यूक के माइलेज की बात करें तो इसमें केटीएम कंपनी द्वारा 13.4 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है. और यह बाइक को लगभग 35 किलोमीटर तक का लाजवाब माइलेज दे देती है।

KTM Duke 200 Price And EMI Plan

केटीएम बाइक की कीमत बात करें, तो यह बाइक की कीमत 1.97 लख रुपए है. अगर आप इस बाइक को नगद न खरीद के किस्तों पर लेना चाहते हैं. तो इसमें आप हजार रुपए की डाउन पेमेंट करके अगले 36 महीना के लिए 9.7 ब्याज दर के साथ 6503 रुपए प्रति महीने की किस्त पर खरीद सकते हैं.

Also Read: मात्र 25,000 हजार रुपए में Royal Enfield Hunter 350 आप आपने घर ले जाएं.

मैं आशा करता हूं आपको आर्टिकल KTM Duke 200 पसंद आया होगा | आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर करें अपने दोस्तों को ताकि उन तक यह जानकारी पहुंच सके | ऐसे ही जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट Finetech जरूर फॉलो करें धन्यवाद!

Leave a Comment

iPhone 14 Pro vs Samsung Galaxy S22 Ultra Compared Top 5 Samsung Phone under 30000 Best Phone Under 10000rs, Motorola G34 Reviews मात्र 25,000 हजार रुपए में Royal Enfield Hunter 350 आप आपने घर ले जाएं.